शनि देव :-
शनि को सूर्य पुत्र माना जाता है. लेकिन साथ ही पितृ शत्रु भी. शनि ग्रह के सम्बन्ध मे अनेक भ्रान्तियां और इस लिये उसे मारक, अशुभ और दुख कारक माना जाता है. पाश्चात्य ज्योतिषी भी उसे दुख देने वाला मानते हैं. लेकिन शनि उतना अशुभ और मारक नही है, जितना उसे माना जाता है. इसलिये वह शत्रु नही मित्र है. मोक्ष को देने वाला एक मात्र शनि ग्रह ही है. सत्य तो यह ही है कि शनि प्रकृति में संतुलन पैदा करता है, और हर प्राणी के साथ न्याय करता है. जो लोग अनुचित विषमता और अस्वाभाविक समता को आश्रय देते हैं, शनि केवल उन्ही को प्रताडित करता है।
हिंदू धर्म ग्रंथों में शनिदेव को न्यायाधीश कहा गया है अर्थात मनुष्य के अच्छे-बुरे कर्मों का फल देना शनिदेव का काम है. जिसकी कुंडली में शनिदेव प्रतिकूल स्थान पर बैठे हों उसे जीवन भर किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
शनि मंत्र :-
"ॐ शं शनैश्चराय नम:"
पंडित एन. एम. श्रीमाली जी के अनुसार जातकों को शनि अमावस्या का विशेष ध्यान रखना चाहिए। विशेष संयोगों के कारण यह अतिशुभ होती है। इस दिन जातक नाममात्र के पूजा-अनुष्ठान अथवा मंत्रोच्चारण कर के शनिदेव की कृपा पा सकता है।
इस मंत्र से शीघ्र प्रसन्न होते हैं शनिदेव :-
शनिदेव को प्रसन्न करने का सबसे पवित्र और अनुकूल मंत्र वैदिक शनि मंत्र ॐ शन्नोदेवीरमिष्टय आपो भवन्तु पीतये शंय्योरभिस्रवन्तुन: है, इस मंत्र की प्रतिदिन की दो मालाएं सुबह-शाम करने से शनिदेव की भक्ति व प्रीति प्राप्त हो जाती है।
शनि माला :-
शनि माला धारण करने से शनि की साढ़े साती व ढैय्या समाप्त हो जाती है। तथा शुभ फल की प्राप्ति होती है। शनिवार के दिन काले तिल, व तेल शनि भगवान को चढ़ाना चाहिए। तथा शनिवार को काले कपड़े पहनने से शनि भगवान बहुत प्रसन्न होते है। 108 मोतियों की माला का शनिवार के दिन जाप करने से पीड़ा खत्म हो जाती है।
www.panditnmshrimali.com
Email :- contact@panditnmshrimali.com
info@panditnmshrimali.com
Contact no. :- 09571122777, 09929391753
शनि माला धारण करने से शनि की साढ़े साती व ढैय्या समाप्त हो जाती है। तथा शुभ फल की प्राप्ति होती है। शनिवार के दिन काले तिल, व तेल शनि भगवान को चढ़ाना चाहिए। तथा शनिवार को काले कपड़े पहनने से शनि भगवान बहुत प्रसन्न होते है। 108 मोतियों की माला का शनिवार के दिन जाप करने से पीड़ा खत्म हो जाती है।
www.panditnmshrimali.com
Email :- contact@panditnmshrimali.com
info@panditnmshrimali.com
Contact no. :- 09571122777, 09929391753
Online Casino - Khadangpintar
ReplyDeleteOnline casino. Khadangpintar, kadangpintar located in Khadangkap. septcasino Free Slots, Casino Games, Poker and much more. 메리트 카지노 Casino Entertainment
Mysore Casino & Hotel - Jtm Hub
ReplyDeleteJtm is 여수 출장안마 now the best 서귀포 출장샵 casino with world-class amenities, comfortable 양주 출장마사지 rooms and amenities to stay, a premier travel 구리 출장안마 hub & 파주 출장마사지 destination.